MI vs CSK: IPL 2024 का महामुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच में कौन मारेगा बाजी?; क्या होगी प्लेइंग 11, कब और कहां देखें मैच ?

MI बनाम CSK: आईपीएल 2024 में 29वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी। सीएसके ने लास्ट मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पटखनी दी थी। वहीं हार्दिक की सेना ने आरसीबी को 7 विकेट से पीटा था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई की ओर से ईशान का बल्ला अब तक जमकर बोला है।

IPL 2024 today’s match: आईपीएल के 'एल क्लासिको' मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी। लगातार दो मैचों में जीत का स्वाद चखने के बाद हार्दिक पांड्या की सेना फॉर्म में लौट चुकी है। वहीं, सीएसके ने लास्ट गेम में केकेआर को एकतरफा अंदाज में पीटा था। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 29वां मैच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम की की बात करें तो उम्मीद है कि पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 पिछले मैच की तरह सेम ही रहेगी। 


मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल।

इम्पैक्ट के विकल्प:- सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।

इम्पैक्ट के विकल्प:- शिवम दुबे, मोइन अली, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर।


5 बार की IPL विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 14 अप्रैल को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है। मुंबई और चेन्नई के बीच आईपीएल में अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं।

इस दौरान मुंबई ने 20 मैच जीते हैं जबकि CSK को 16 में मैचों में जीत हाथ लगी है। मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 और चेज करते हुए 10 मैच जीते हैं। दूसरी ओर चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 6 और टारगेट का पीछा करते हुए 10 मैच अपने नाम किए हैं।

कब और कहां देखें मैच: इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। मैच का लाइव टेलीकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Diwali Rangoli 2024: रंगोली से जुड़ी खास बातें; दिवाली पर रंगोली बनाने की परंपरा, घर की नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलेगा