Add'S1

Happy Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी पर फैमिली और फ्रेंड्स को शेयर करें ये शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2024 Wishes,Shayari and Quotes: कल 07 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। इस खास मौके पर गणेश पूजन के साथ दोस्तों और फैमिली को ये खास संदेश भेज सकते हैं।
Ganesh Chaturthi 2024 Wishes,Shayari and Quotes: देशभर में कल 07 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा। इस दिन गणेशजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है और लगातार 10 दिनों तक गणेश उत्सव का आयोजन होता है। जिसका समापन 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा। गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घर या पूजा पंडाल में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित करते हैं और उनकी विधिविधान से पूजा करते हैं। विघ्नहर्ता श्रीगणेश के आगमन पर आप भी अपने फैमिली और फ्रेंड्स को गणेश चतुर्थी की लेटेस्ट विशेज के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
1. 

जीवन में हो नए कार्यों की शुरुआत

दुख-बाधा का हो जाए अंत

इस गणेश चतुर्थी बप्पा के आगमन से,

आपकी हर मनोकामना हो पूरी।

गणेशजी घर लाएं खुशियां,उत्साह और उमंग

गणेश जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
2.

चलो गणेशजी के जन्मोत्सव की खुशियां मनाएं,

लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं।

खुशियां बांटते हुए चलें भगवान गणेश के दरबार

आज का दिन गणेश पूजन के लिए समर्पित हो जाए

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई
3.

इस गणेश चतुर्थी आपके जीवन की सभी दुख-कष्ट हों दूर

गणपति बप्पा की कृपा से आपका परिवार रहें सुखी-संपन्न

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
4.

गणेश चतुर्थी का पर्व चेहरे पर लाए मुस्कान

गणेशजी की कृपा से खूब मिले मान-सम्मान

जीवन में धन,सुख-समृद्धि का मिले वरदान

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई
5.

ढोल-नगाड़े से हो बप्पा का स्वागत

मोदक,लड्डू का लगे भोग,

भजन-कीर्तन,पूजा से छा जाएं खुशियां

गणेश जी की आराधना में रहें लीन।

गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं
6.

गणेशजी आपके जीवन में लाएं खुशियों की बहार

मोदक की मिठास से भरे आपका जीवन,

जीवन में आपको खूब मिलेगा सफलता और तरक्की

गणपति बप्पा आप पर रहें मेहरबान

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई
7.

गणेश पूजन से हर बाधा का हो नाश,

जीवन में हो सुख-समृद्धि का वास।

गणेश जी की कृपा से खुशियों से,

खिल जाएं आपका संसार।

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024
8.

गजानन विराजे आपके द्वार,

बप्पा के आगमन से आए खुशियों की बहार

खुल जाएं आपके घर के सुख-समृद्धि के द्वार

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
9.

गणेश जी शुभ दृष्टि बनी रहें आप पर

जीवन में न हो दुखों से सामना

आपकी हर मनोकामना हो पूरी

गणेशजी के पूजन से दोगुना मिले शुभ फल

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
10.

गणेशजी के आगमन में आपकी खुशियां हो डबल

जीवन में कभी न आए गम की शाम

बप्पा की कृपा से पल में हो जाए हर समस्या हल

गणेश उत्सव का जश्न मनाएं हर एक पल

गणेश चतुर्थी की बधाई

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Women world cup Final: Indian 'Queens' crowned World Cup champions: Defeated Africa by 52 runs, Deepti scored 58 runs and also took 5 wickets