RCB vs SRH: दूसरी जीत की तलाश में हैदराबाद से भिड़ेगा बेंगलुरु; क्या होगी प्लेइंग 11, कब और कहां देखें मैच ?

IPL 2024 today’s matchइंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी इस वक्त खराब फॉर्म में चल रही है। आरसीबी ने 6 में से अब तक 5 मुकाबले हार गई है। वहीं हैदराबाद 5 में से 3 मैच अपने जीत गई है। एसआरएच पिछले 2 मैच जीतकर बेंगलुरु पहुंची है। बेंगलुरु लगातार 4 मैच हारने के बाद अब वापसी हैदराबाद के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। दूसरी ओर हैदराबाद अपना विनिंग मोमेंटम जारी रखना चाहेगी।

टीम की की बात करें तो उम्मीद है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 पिछले मैच की तरह सेम ही रहेगी। 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 1.फाफ डु प्लेसिस (सी), 2. विराट कोहली, 3. विल जैक, 4. रजत पाटीदार, 5. ग्लेन मैक्सवेल, 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7. महिपाल लोमरोर , 8. रीस टॉपले, 9. विशाक विजयकुमार, 10. मोहम्मद सिराज, 11. आकाश दीप

सनराइजर्स हैदराबाद: 1. अभिषेक शर्मा, 2. ट्रैविस हेड, 3. एडेन मार्कराम, 4. नितीश कुमार रेड्डी, 5. राहुल त्रिपाठी, 6. हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), 7. अब्दुल समद, 8. शाहबाज़ अहमद, 9. पैट कमिंस (सी), 10. भुवनेश्वर कुमार, 11. टी नटराजन


आरसीबी और एसआरएच आईपीएल में अब तक कुल 23 बार आपस में भिड़े हैं। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 बार आरसीबी को धूल चटाई है। जबकि, आरसीबी ने कुल 10 मैचों में एसआरएच को हराया है। दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। एसआरएच ने आरसीबी के सामने सर्वोच्च स्कोर 231 रनों का बनाया है। जबकि, आरसबी ने एसआरएच के सामने 227 रनों का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया है।


इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। मैच का लाइव टेलीकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Featured post

History of Gujarat Part - 2; ગુજરાત નો સંપૂર્ણ ઈતિહાસ પાર્ટ-: ૨