IPL 2024 today’s match: आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होनी है। यह मुकाबला पंजाब के नए होमग्राउंड मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
पंजाब और मुंबई दोनों की ही कहानी एक जैसी है। दोनों ही टीमें छह मैच में चार-चार और दो-दो जीत के साथ एक-दूसरे के नीचे खड़ी है। बेहतर रनरेट के चलते पंजाब सातवें नंबर पर है तो मुंबई आठवीं पोजिशन पर बरकरार है। दोनों ही टीमों को हर हाल में जीत चाहिए।
टीम की की बात करें तो उम्मीद है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 पिछले मैच की तरह सेम ही रहेगी।
IPL 2024: MI vs PBKS संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मोहम्मद नबी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह।
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।
अब तक आईपीएल में मुंबई और पंजाब के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें मुंबई ने 16 मैच जीते हैं। वहीं, पंजाब किंग्स 15 मैच जीता है। फैक्ट बताता है कि जब-जब दोनों टीमें आमने-सामने होती है तब-तब मुकाबला फाइट वाला होता है।
MI vs PBKS Live Score कब और कहां देखें मैच
इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। मैच का लाइव टेलीकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
0 Comments